Tuesday, May 17, 2011

EXCLUSIVE: दाऊद के भाई पर हमले से बौखलाया अंडरवर्ल्‍ड, भीषण गैंगवार की आशंका


मुंबई. मुंबई में अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर पर जानलेवा हमले से अंडरवर्ल्ड के बीच शांत पड़ा खूनी खेल फिर से तेज होने के आसार हैं। कासकर पर हमले का बदला लेने के लिए ‘डी’ कंपनी और उसके गुर्गे सक्रिय हो गए हैं। यह खुलासा अंडरवर्ल्ड से जुड़े उच्चस्तरीय सूत्र ने किया है। सूत्रों के मुताबिक, ‘फायरिंग के 10 मिनट के भीतर माफिया डॉन दाऊद और उसका खास गुर्गा माने जाने वाले छोटा शकील ने फोन करना शुरू कर दिया।

पकमोडिया गली में रहने वाले छोटा शकील के एक करीबी के मुताबिक, 'भाई ने फरमान जारी किया है कि कोई भी बचना नहीं चाहिए।’ 

सूत्रों का कहना है कि छोटा शकील ने बदले की कार्रवाई के लिए मुंबई में अपने सभी सूत्रों को सक्रिय कर दिया है। शकील के गुर्गों को मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों द्वारा हमलावरों की पहचान तय करने का इंतजार है। वहीं हमलावरों में से मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए दो में से एक की पहचान नेपाल के रहने वाले इकबाल खत्री के रूप में हुई है लेकिन उसके लीडर और गैंगस्टर जिसने कसकर के हत्या की सुपारी दी, की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि पुलिस की गिरफ्त में आए हमलावरों की पहचान सैयद बिलाल और इंद्र खत्री के तौर पर की गई है। इन दोनों को आज अदालत में पेश किया जा सकता है।

सूत्रों का कहना है कि माफिया दाउद के भाई पर हमला गैंगवार और प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े विवाद का नतीजा है। माना जा रहा है कि इस हमले में गैंगस्टर भरत नेपाली, छोटा राजन के पूर्व सहयोगी संतोष शेट्टी और रवि पुजारी का हाथ हो सकता है। जिसके पीछे अवैध व्यापार से जुड़ा विवाद और अंडरवर्ल्ड में अपना दबदबा साबित करने की मंशा खास वजह है।

आपकी बात

दाऊद के भाई पर जानलेवा हमले के बाद क्‍या फिर से अंडरवर्ल्‍ड का खूनी खेल शुरू होगा? क्‍या ऐसे वक्‍त में दाऊद अपनी जान की हिफाजत करेगा या फिर अपने भाई पर हुए हमले का बदला लेने की योजना बनाएगा? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्‍स में लिखकर दुनियाभर के पाठकों से शेयर करें। किसी भी आपत्तिजनक टिप्‍पणी के लिए पाठक खुद जिम्‍मेदार होंगे।
By http://www.bhaskar.com/article/MH-shakeels-decree-must-avoid-any-not-survive--2112232.html?HT1=

Wednesday, May 11, 2011

आदर्श घोटाले में देशमुख, चव्हाण को समन

मुंबई। आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले की जांच कर रहे आयोग ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख और अशोक चव्हाण को समन भेजा है। पैनल ने इन दोनों नेताओं को गवाह के तौर पर पेश होने का आदेश दिया है।

दो सदस्यीय आयोग ने पिछले हफ्ते केन्द्रीय मंत्री सुशील शिंदे को समन जारी किया था। आयोग ने मंगलवार को वर्तमान में ग्रामीण विकास मंत्री देशमुख और चव्हाण को यह समन जारी किया। आदर्श घोटाले के बाद विवादों में आए चव्हाण ने पिछले साल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। पृथ्वीराज चव्हाण को उनकी जगह राज्य का सीएम बनाया गया था। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में चव्हाण को भी आरोपी बनाया है। चव्हाण पर कारगिल में शहीद हुई विधवाओं के लिए बनाई गई आदर्श सोसायटी में अपने रिश्तेदारों को फ्लैट दिलाने का आरोप है।

चव्हाण और देशमुख समेत 17 लोगों को गवाहों के तौर पर पेश होने के लिए समन भेजा जा चुका है। इससे पहले जल संसाधन राज्य मंत्री सुनील तत्करे, आदर्श सोसायटी के महासचिव आरसी ठाकुर, शहरी विकास विभाग के पूर्व मुख्य सचिव रामानंद तिवारी, कांग्रेस नेता केएल गिडवानी, मुंबई के पूर्व कलक्टर प्रदीप व्यास और पीवी देशमुख को भी समन भेजा गया है।
By राजस्थान पत्रिका