Saturday, August 20, 2011

'अन्ना की गिरफ्तारी सरकार की गलती'

अन्ना हजारे की गिरफ्तारी के मुद्दे पर सरकार की जमकर आलोचना हो रही है। कांग्रेसी नेताओं के बाद अब यूपीए सरकार में शामिल एनसीपी के नेताओं ने भी हजारे की गिरफ्तारी को गलत बताया है। एनसीपी के नेता डीपी त्रिपाठी ने अन्ना की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए कहा कि
इसके लिए सरकार जिम्मेदार है।

त्रिपाठी ने कहा कि स्थिति से सही तरीके से नहीं निपटने के लिए कांग्रेस भी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि अन्ना की गिरफ्तारी के वक्त कांग्रेस को अपने सहयोगी दलों से चर्चा करनी चाहिए थी। अगर सहयोगी दलों से बातचीत की जाती तो शायद यह गलती नहीं होती। त्रिपाठी ने कहा कि अन्ना की ओर
से उठाए जाने वाले मुद्दे सही है लेकिन उनके विरोध प्रदर्शन का तरीका है। जब संसद में लोकपाल बिल पर चर्चा हो रही हो तब अन्ना का अनशन पर बैठना सही नहीं है।